मुझे Quora से Ban kiya gaya जानिए Kya sikha मेने | My Quora Partner Program Banned (India)

I Got Banned from Quora Account - Partner Program in India Hindi

क्या आप जानते हैं कि Quora क्या है?

यह इंटरनेट में आजकल बहुत ही लोग प्रिय Q&A website है जहाँ लोग किसी भी प्रश्न को पूछ सकते हैं और लोग प्रश्न का उत्तर दे भी सकते है। मे और मेरे जैसे कई अन्य इंटरनेट विपणक ने इसका उपयोग ज्ञान देने और प्राप्त करने के लिए किया है। मेने वास्तव में जानकारी देने के लिए नीचे एक माहिती ग्राफ़िक्स रखा है उससे आप देख सकते है।

What is World of Quora in Hindi?


Quora website को अपनी वेबसाइट या blog में traffic लाना हो तो भी अच्छा है।


अगर आप भी TRAFFIC लाना चाहते है तो ये पढ़िए: जानिये Quora से Website/Blog Par Traffic Kaise Laye?


Quora ने मेरे Account को क्यों किया ban?

आज मे ने देखा मेरे laptop में Quora से एकदम ही logout हो गया, कुछ समझ नहीं आया फिर भी मे ने मेरे account को login करने की कोसिस की मगर मे एकदम उदास हो गया क्यो की मे ने ये message देखा आप उस से नीचे दिए गए मेरे अकाउंट के screen shot में देख सकते है।



ये मैसेज देख के मेरा तो mood ही ऑफ हो गया मगर कोई समय बर्बाद किये बिना मैंने Quora से अपील की है और मुझे अपने खाते को बहाल करने की उम्मीद है।

अगर आपको बताऊ क्यों मुझे बुरा लगा तो आप इस बात का समर्थन करेंगे। मे ने मेरे इस Quora account में 575 English Questions पूछे थे, 600 से ज्यादा HIndi Questions पूछे थे। 5 एक्टिव blogs थे और एक बात का अफ़सोस ज्यादा है की मेरा Quora Partner program active हो गया था और मे ने मेरे प्रश्न से बहुत ज्यादा नहीं मगर $10-15 की कमाई की थी।

मेरा account मे ने 2016 बनाया था तब मुझे लगा ये एक अच्छी website है। हाला कि मुझे मालूम नहीं था की एक दिन ये बहुत ही लोग प्रिय होगी।

मैंने मेरे Quora banned के बाद इंटरनेट पे जाँच चालू कर दी और उन लेखो को पढ़ा है जिनमें कई अन्य Quora खातों को भी वर्षों से प्रतिबंधित किया गया है। यहां तक कि नील पटेल जैसे प्रसिद्ध इंटरनेट blogger के account पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

QUORA ACCOUNT प्रतिबंध का कारण क्या है ? और में प्रतिबंधित होने से कैसे बहू?

मैंने Quora पर प्रतिबंधित होने से बहुत कुछ सीखा हैं और वो चीज़े इस blog के माध्यम से आज साझा करने की कोशिश करूँगा मेरे जैसी जलती आप ना करे इस लिए आज मुझे जितना पता है वो चीज़े आपको बताना चाहता हुं शायद आपको इससे कुछ मदद मिल सके। अगर हम कारण की बात करे तो बहुत सारे कारण हो सकते है।

जैसे Edit-blocks ये एक temporary ban है इस के अलावा बहुत अलग अलग कारण होते है।

कोई भी ban होने से पहले वो लोग हमे पहले चेतावनी देते है तो मेरी माने तो आपको quora के सारी पॉलिसी, गाइडलाइंस और नियम को Follow करके अपने अकाउंट को चलना चाहिए। वास्तव में सभी rules आपको एक जगह नहीं मिलेंगे।

मैं इन विषयों पालन करने की सलाह देता हूं कि नीतियों पर अद्यतित रहें। यहाँ में कुछ चीज़े बताने जा रहा हु इसको follow कर सकते है।

मैंने Quora पर प्रतिबंधित होने से बहुत कुछ सीखा हैं और वो चीज़े इस blog के माध्यम से आज साझा करने की कोशिश करूँगा
१. Quora के Official कंपनी अकाउंट में updates देखे और उसका पालन करे।

२. Quora पॉलिसी और गाइड लाइन्स का उपयोग करे
३. Quora Questions पॉलिसी और गाइड लाइन्स का पालन करे
४. Quora Answers पॉलिसी और गाइड लाइन्स का पालन करे
५. Quora प्रोडक्ट्स /Blog Updates को पढ़े और उसका पालन करे।
६. The Quora Blog Official कंपनी blog

दोस्तों क्वोरा को इस्तेमाल करना आसान है मगर उसकी पॉलिसी को follow करना थोड़ा मुश्किल है। मगर हम इससे पूरी तरह पालन करे तो आप एक Successful Quorians (क्वोरा users को Quorians कहा करते है ). बन सकते है।

और इससे आप पैसे भी कमा सकते है और लोकप्रिय भी हो सकते है।

मेने QUORA ACCOUNT BANNED होने से क्या सबक सीखा?

अगर क्वोरा में कुछ सीखने की बात आए तो मे ने यह सीखा की इंटरनेट में बहुत से पैसे कमाने और
शोहरत पाने के रास्ते है मगर हमें नई चीज़ो को आज-माने से पहले बहुत बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आमतौर पर, मैंने ७-१५ दिन बहुत मेहनत की थी प्रत्येक उत्तर को लिखने में, यू-निक प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में पूछे हाला की अब मुझे अफ़सोस नहीं है क्युकी बहुत अच्छा सबक सीखा है। 

अगर मैंने अपने अपनी वेबसाइट, Blog, YouTube चैनल में उस समय का उपयोग किया होता, तो मेरा मानना है कि मुझे अपने निवेशित समय पर बेहतर रिटर्न मिलता। मेरा मान ना है।

अगर आप सिर्फ क्वोरा पर की केंद्रित रहेंगे तो वो कभी भी आपको बेन कर सकता है। और आपका समय और मेहनत बर्बाद हो सकती है।

में आशा रखता हु मेरे ये पर्सनल experience से आपको कुछ सीखने को मिला होगा। मेरे जैसा आपको न हो इस लिए मुझे इस आर्टिकल को लिखने की प्रेरणा मिली। 
दोस्तों अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों को शेर करे और कोई प्रश्न है तो comment में ज़रुर बता ये।


धन्यवाद।

Comments

  1. benned hone ke baad koi chance hoga kya wapsi ka?

    ReplyDelete
    Replies
    1. nahi Vinodji abhi tak quora se koi response nathi aya. Ayega to ek or blog post likhunga. Comment ke liye dhnywad.

      Delete
You are welcome to share your ideas with us in comments!

Contact us for inquiry, feedback or guest post.

Send