जानिये Quora से Website/blog Par Traffic Kaise Laye | How to get more traffic from Quora in Hindi

Quora से Website/blog Par Traffic Kaise Laye | How to get more traffic from Quora in Hindi


जानिए कैसे Quora मे से अपने वेबसाइट या ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक लाये

Quora आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाने का एक शानदार तरीका है। यदि आप नहीं जानते हैं, तो Quora एक प्रश्न-उत्तर की वेबसाइट है जो आजकल इंटरनेट पर बहोत ही लोक प्रिय है, जहाँ बुद्धिजीवियों को अपनी राय देने के लिए आज Quora सबसे प्लेटफार्म बन चूका है।

अगर आपको पता नहीं तो बता दू की Quora पर 3 मिलियन से अधिक प्रश्न हैं (दर्जनों उत्तरों के साथ), तो आप सोच सकते है हम उससे ट्रैफिक मिल जाये तो कितना फ़ायदा हो सकता है। Quora एक लॉन्ग टर्म ट्रैफिक देता है। जो हमारे लिए बहोत ही अच्छी बात है।

Ye dekhe: Inspirational Motivational Image Quotes Suvichar In Hindi | हिंदी प्रेरणादाई सुविचार

चलिए देखते है कोनसे स्टेपस फॉलो करके हम अपने वेबसाइट, ब्लॉग और अपने सोशल मीडिया पे ट्रैफिक कैसे लाये। 

  • सबसे पहले आपको क्वोरा में अपना रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाना है। ये बहोत ही सरल है। 
  • Quora में अपनी प्रोफाइल को अच्छी तरह बनाये, आपकी सर्वीस लिखे , आपका प्रोफेशन सब कुछ अच्छी तरह लिखे।  
दोस्तों कोरा में आप जितने ओरिजिनल दिखाएंगे अपने आप को उतने लोग आप पे इंटरेस्ट दिखाएंगे। और यही कारन होगा की कई लोग आपके बारे में जान ने के लिए प्रोफाइल लिंक या ब्लॉग में जायेगे या फिर आपको मेसेज करेंगे। जिस से आपकी लीड बढ़ सकती है।
  • जितना अच्छा लिख सको आप जवाब दे, ऐसा उत्तर दे जिससे आपको लोग पसंद करे अगर आपको अच्छा ट्रैफिक लाना हो तो लोगो की जितनी चाहे हेल्प करे।
  • आप अपने उत्तर के अंदर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की लिंक का इस्तेमाल कर सकते है। 
  • ध्यान रखिये के आपका लिंक क्लीन हो यानि कोई violent लिंक ना हो.
  • quora पालिसी का पालन करे। 

Quora के आकड़े पृष्ठ से पता चलता है कि मेरे जवाब को समुदाय से 276K बार देखा गया है।


अगर आपको मेरा ये आर्टिक्ल पसनद आया हो तो मेरे ब्लॉग को बुक मार्क करे और अगर आपको Quora में मुझे फॉलो करना हो तो जरूर करे। 

धन्यवाद।

Comments

You are welcome to share your ideas with us in comments!

Contact us for inquiry, feedback or guest post.

Send